
कपूरथला (हरपाल रंधावा).केंद्र सरकार की पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना का पंजाब के 10.5 लाख किसानों को लाभ दिया जाना है। योजना शुरू हुए कई दिन हो गए लेकिन कार्ड बनाने का काम शनिवार से शुरू किया गया। इसके लिए केंद्र सरकार ने 15 दिन का समय निर्धारित किया है। लेकिन अभियान के पहले दिन ही शनिवार और दूसरे दिन रविवार की छुट्टी पड़ गई। यानी कि बैंकों के पास इस योजना को किसानों तक पहुंचाने के लिए 13 दिन बचे।
बचे 13 दिनों में भी एक और शनिवार पड़ेगा। यानी, टाेटल 12 दिन में ही बैंकों को बैठक कर अपने मुलाजिमों को भी समझाने की योजना बनानी है और किसानों तक पहुंच भी बनानी है। पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना में देश के ऐसे किसानों को जोड़ने की कोशिश कर रही है, जिनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार ने देश के किसानों को साहूकारों के भारी ब्याज से बचाने के लिए यह अभियान शुरू किया है। किसान अब बैंकों से आसानी से कर्ज ले सकते हैं।
दो हफ्ते में बनेगा क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर सरकार ने देश के सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि आवेदन के 15वें दिन तक यानी दो सप्ताह में केसीसी बन जाए। हर किसान तक सुविधा पहुंचे, इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का अभियान गांव स्तर तक पहुंचेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए गांवों मेंकैंप लगाकर बैंक उपलब्ध कराएंगे फाॅर्म
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए गांवों मेंकैंप लगाए जाने हैं। किसानों को केसीसी के लिए बैंक का फार्म, पहचान पत्र, आधार कार्ड, जमीन का रिकार्ड व फोटो देना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड का फार्म वेबसाइट www.agricoop.gov.in और www.pmkisan.gov.in पर भी उपलब्ध है। आवेदन भरने के बाद किसान फार्म व अन्य दस्तावेज बैंक व सेवा केंद्रों में भी जमा करवा सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक के लीड मैनेजर अश्वनी भल्ला ने कहा कि केसीसी छोटे किसानों के लिए उन्नति का बड़ा रास्ता है।
किसान क्रेडिट कार्ड में 4% होगी ब्याज दर
किसान यदि साहूकार से उधार लेता है तो उसे सालाना करीब 24 फीसदी ब्याज चुकाना पड़ता है। लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए महज 4 फीसदी ब्याज चुकाना होगा। इस समय खेती किसानी के लिए 9 फीसदी है, लेकिन 2 फीसदी सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। समय पर वापस कर देने से 3 फीसदी और छूट मिल जाती है। आपको 4 फीसदी ब्याज दर चुकाना होता है। लेकिन केसीसी में उससे भी बडी छूट है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bnbc3w
0 Comments