Featured Posts

गैरहाजिर मिले एमएस, स्वास्थ्य मंत्री ने एसएमओ से पूछा कहां हैं, जवाब कॉन्फ्रेंस में पटियाला गए हैं

अमृतसर.स्वास्थ्यमंत्री बलबीर सिंह सिद्धू शनिवार को जलियांवाला बाग मैमोरियल अस्पताल का दौरा करने पहुंचे, उन्होंने अधिकारियों की जमकर कलास लगाई। कांफ्रेंस हाल में मीटिंग के दौरान उन्होंने विभिन्न अस्पतालों के एसएमओ और एमएस से उनकी समस्याएं भी सुनी। बैठक में उन्होंने ईएसआई अस्पताल के एमएस प्रेमपाल की गैर हाजिरी पर एसएमओ कुलविंदर सिंह से उनके बारे पूछा तो जवाब वह पटियाला किसी कांफ्रेंस के लिए गए है।

पहले तो मंत्री सिद्धू ने उनसे बात करवाने के लिए कहा, लेकिन बाद में उन्हें ईएसआई अस्पताल जाने की बात कह दी। मीटिंग खत्म करने के बाद जब वह ईएसआई अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने हाजिरी रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर के नीचे सभी स्टाफ की हाजिरी लगने के बाद एमएस प्रेम पाल के हस्ताक्षरों की जगह एसएमओ कुलविंदर सिंह के साईन मिले। मंत्री सिद्धू ने उनसे पूछा कि यह उनके हस्ताक्षर हैं तो बोले जी उन्ही के है, बाद में उनसे हस्ताक्षर भी करवाए गए। एमएस बिना बताए पटियाला गए हुए थे, जिसके एवज में मंत्री सिद्धू ने चार्जशीट करने के निर्देश जारी कर दिए।

मीटिंग में फ्री दवाइयां देने पर जोर, लेकिन मरीज पैसे दे लेते रहे दवाई

उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जौहल को कहा कि मरीजों को अस्पताल से ही फ्री दवाईयां मिलनी चाहिए। अगर फ्री दवाईयां नहीं है तो उनका बंदोबस्त प्रबंधन खुद करे और मरीज के लिए भी पैसे खर्च करके उन्हें दवाईयां दी जाए। मंत्री सिद्धू यह निर्देश कांफ्रेंस हाल में बैठकर सिविल सर्जन को दे रहे थे तो दूसरी तरफ मरीजों को फ्री दवाईयां ही नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में नजदीक स्थित जन औषधी केंद्र पर वह दवाईयां उपलब्ध थी। मरीजों को जन औषधि केंद्र से दवाईयां लेनी पड़ी।

एनीस्थीसिया डाॅक्टर नहीं है ते तुस्सीं वेहले बैठे रहंदे हो
सेहत मंत्री जब ईएसआई अस्पताल का दौरा करने पहुंचे तो वहां सबसे पहले उन्होंने एपीडी रूम का दौरा किया। वहां बैठे डाक्टर से पूछा यहां एनीस्थिसिया डाक्टर है तो जवाब मिला नहीं। जुलाई 2019 से ही डाक्टर नहीं है। मंत्री ने कहा जेकर एनीस्थिसिया डाक्टर ही नहीं है तां तुस्सीं की वेहले बैठे हो। जेहड़ी ओपीडी मरीज दी पर्ची बनाई जांदी, ओह प्राईवेट भेज दिंदे हो। उन्होंने एसएमओ कुलविंदर से कहा कि वह जुलाई 2019 से जितनी भी ओपीडी पर्चिया बनीं हैं, उनकी सूची और कहां-कहां उन्हें रेफर किया गया है, वह सारा रिकार्ड उन्हें दिया जाए।

ब्लड बैंक का दौरा कर बोले, लापरवाही न बरतें
फगवाड़ा में बच्चे को गलत खून चढ़ाने को लेकर एसएमओ को सस्पेंड किए जाने के बाद सेहत मंत्री इसे लेकर काफी गंभीर है। अमृतसर सिविल अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने अस्पताल का दौरा किया। सबसे पहले वह ब्लड बैंक में गए और वहां बैठे स्टाफ से सारी जानकारी हासिल की। उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिए कि किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए, इससे किसी की जान पर भी बन सकती है। अगर कोई लापरवाही सामने आई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्लड बैंक का रजिस्टर चैक करते सेहत मंत्री सिद्धू।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tGEv01

Post a Comment

0 Comments