Featured Posts

डिपो होल्डरों की सुरक्षा बनाई जाए यकीनी 50 लाख रुपए का बीमा करवाए सरकार

कपूरथला में राशन बांटते समय उपभोक्ताओं की तरफ से डिपो होल्डर पर किए गए हमले के बाद डिपो होल्डर की मौत का कड़ा संज्ञान लेते पंजाब राज्य डिपो होल्डर एसोसिएशन ब्लाक सुनाम ने सीएम के नाम तहसीलदार मनमोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके यूनियन के प्रधान परमजीत सिंह हांडा ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान डिपो होल्डर अपनी जान की परवाह न करते सरकार की तरफ से भेजे गए राशन की सप्लाई कर रहे हैं। वह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं परंतु कपूरथला के एक डिपो होल्डर पर खपतकारों द्वारा किए गए हमले के कारण उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पंजाब में अन्य स्थानों पर भी खपतकार डिपो होल्डरों पर हमले कर रहे हैं। यूनियन की मांग है कि कपूरथला के मृतक डिपो होल्डर विजय कुमार के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पंजाब के डिपो होल्डरों की जान व माल की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए, पंजाब सरकार के अन्य मुलाजिमों की तरह डिपो होल्डरों को 50 लाख रुपए के बीमा के घेरे में लाया जाए, केन्द्र सरकार की तरफ से कमिशन दिया जाए, डिपो होल्डरों के ई-पास बनाए जाएं, डिपो होल्डरों को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अधीन शामिल किया जाए, बारदाना वापस न लिया जाए और दाल की पैकिंग करके सप्लाई दी जाए, पंजाब के समूह डिपू होल्डरों के शहरों और गांवो में राशन कार्ड बराबर किए जाए। इस मौके पर संदीप, भोला सिंह, बलदेव सिंह, परमानंद, राज कुमार, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Protection of depot holders should be made, the government should insure 50 lakh rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WuNkEs

Post a Comment

0 Comments