
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेस टेस्ट (नीट) रविवार काे हाेगा। एग्जाम कंडक्ट कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने काेराेना संक्रमण के बीच परीक्षा में बैठने वाले बच्चों काे सुरक्षित माहौल देने के लिए गुड़गांव की सिक्योरिटी एजेंसी को हायर किया है। यह एजेंसी अमृतसर में बनाए गए सभी 6 परीक्षा केंद्रों के बाहर पीपीई किट्स पहनकर छात्रों की चेकिंग के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था और सोशल डिस्टेंस को मैनेज करेगी।
अमृतसर के भवंस एसएस स्कूल, श्रीराम आश्रम, डीएवी पब्लिक, खालसा काॅलेज स्कूल, केंद्रीय विद्यालय-1 और डीएवी इंटरनेशनल स्कूल में बनाए गए सेंटरों पर कुल 3091 छात्र नीट का पेपर देंगे। सबसे ज्यादा 900 छात्र भवंस एसएल पब्लिक स्कूल में परीक्षा देंगे। तीन घंटे का पेपर दोपहर 2 बजे शुरू हाेगा। एग्जाम सेंटर पर बच्चों को सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक एंट्री दी जाएगी।
इस परीक्षा की कोआर्डिनेटर डाॅ. अंजना गुप्ता के अनुसार, हर सेंटर के बाहर और अंदर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गोले बनाए गए हैं। गर्ल्स और ब्वायज के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन रूम बनाए गए हैं। भवंस की प्रिंसीपल डाॅ. अनीता भल्ला ने बताया कि हर रूम में 12 बच्चे परीक्षा देंगे। उनके स्कूल में 75 एग्जामिनेशन हाॅल बनेंगे। आइसोलेशन रूम में पीपीई किट पहनकर टीचर ड्यूटी देंगे। छात्र स्लॉट्स में सेंटर पर पहुंचेंगे ताकि भीड़ न हो और छात्र बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें।
इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी और उनके पेरेंट्स
- परीक्षा सेंटर पर हेल्थ से संबंधित अंडरटेकिंग साइन कराई जाएगी।
- उम्मीदवार छोटी हील वाले जूते-चप्पल पहनकर जाएं। बड़ी हील, माेटे तलवे वाले जूते, बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।
- हल्के रंग के हाफ या फुल-स्लीव वाले कपड़े पहनकर न जाएं। धार्मिक पोशाक वाले परीक्षार्थी सुरक्षा जांच के लिए सेंटर पर जल्दी पहुंचें।
- पेरेंट्स दूर से ही छात्रों को छोड़कर जाएंगे। उन्हें सेंटर पर रहकर प्रतीक्षा करने की अनुमति नहीं हाेगी।
- छात्र परीक्षा के दौरान पानी की पारदर्शी बाेतल ही साथ रख सकेंगे। काेई इलेक्ट्रानिक गैजेट कैरी न करें।
- परीक्षा सेंटर पर एनटीए की तरफ से हर छात्र काे मास्क, ग्लब्स और सेनिटाइजर दिया जाएगा मगर घर से भी मास्क पहनकर निकलें।
- सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। किसी चीज या गेट को छूने से बचें।
- डायबिटीज वाले स्टूडेंट्स अपने साथ बिस्किट ले जा सकेंगे।
रविवार के बावजूद आज नहीं लगेगा कर्फ्यू
इस बार रविवार को वीकएंड लॉकडाउन के तहत कर्फ्यू नहीं लगेगा। पंजाब सरकार ने नीट एग्जाम के चलते यह छूट दी है। अमृतसर जिले में सिविल और पुलिस प्रशासन ने परीक्षा से जुड़े इंतजाम पूरे कर लिए हैं। अमृतसर देहाती के एसएसपी ध्रुव दहिया ने कहा कि नीट परीक्षा देने जा रहे छात्रों और एग्जाम में ड्यूटी देने जा रहे टीचरों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। परीक्षा सेंटरों के आसपास सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mcGnnT
0 Comments