Featured Posts

नशे के केसों में जमानत पर आया तो करने लगा तस्करी, एक किलो हेरोइन बरामद, अरेस्ट

मलसियां रोड पर नर्सिंग काॅलेज के पास नाकाबंदी के दौरान अर्टिगा गाड़ी में सवार व्यक्ति से शाहकोट पुलिस ने शनिवार को एक किलो हेरोइन बरामद की है। इस बारे डीएसपी वरिंदर पाल सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान अर्टिगा (पीबी 09एसी 2290) को चेकिंग के लिए रोका तो कार चालक ने अपनी पहचान लखबीर सिंह निवासी गांव लाटियांवाल थाना सुल्तानपुर लोधी के रूप में बताई। कार की तलाशी लेने पर कार में से 1 किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में 32 साल के आरोपी लखबीर सिंह ने बताया कि वह नौवीं तक पढ़ा है। उसने दयालपुर से फार्मेसी की ट्रेनिंग ली और 5 वर्ष पहले गांव लाटियांवाल में अपना क्लीनिक चलाने लगा। उसके तीन भाई भी हैं और उनके पास 8 एकड़ जमीन है। क्लीनिक के साथ-साथ वह खेतीबाड़ी भी करता था। खेतीबाड़ी और क्लीनिक के काम से गुजारा मुश्किल से चलता था, जिस वजह से उसने नशे का कारोबार शुरू कर दिया।

वह पिछले काफी समय से हेरोइन बेचने का काम कर रहा है। उसके खिलाफ सुल्तानपुर लोधी में भी पहले से 2 केस दर्ज हैं, जिनमें वह जमानत पर है। उसने बताया कि उसके दो भाई धर्मेंद्र सिंह और निंदर सिंह पहले ही नशे की तस्करी के केस में जेल में बंद है। वह हेरोइन लेकर शाहकोट की साइड बेचने के लिए आ रहा था तो रास्ते में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपी किस व्यक्ति से नशा खरीद कर लाता था और किन ग्राहकों को बेचता था, उसके बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे की आमदनी से बनाई गई जायदाद को भी केस में अटैच किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EGYpgB

Post a Comment

0 Comments