Featured Posts

उमस का स्तर 88% तक पहुंचा, 15 सितंबर तक होती रहेगी बारिश, तीन और चार सितंबर को भरपूर बारिश होने के आसार

सूरज की पहली किरण से लेकर सुबह सात बजे तक सिटी की हदों पर स्थित खेतों में हल्की धुंध की चादर बन रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि उमस का लेवल 88% पर पहुंच गया है। इस कारण धान के खेतों में जमा पानी से वाष्पित होने वाली महीन बूंदें हल्की धुंध में बदल रही हैं। जिन इलाकों में आर्द्रता 100% तक पहुंच जाती है, वहां पर यह धुंध और भी गहरी और ज्यादा समय तक रहती है। मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर तक जालंधर रीजन में बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि दिन का टेंपरेचर 35 डिग्री के आसपास ही रहेगा।
दूसरी तरफ मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार उत्तरी पंजाब में मॉनसून 15 सितंबर तक सक्रिय रहेगा। जबकि इस बार हो रही भरपूर बरसातों के चलते माना जा रहा है कि पूरा सितंबर बादल बरसते रहेंगे। जालंधर रीजन में 3 और 4 सितंबर को भरपूर बारिश के आसार हैं। इससे पहले आंशिक बादल छाए रहेंगे और महीन से मध्यम दर्जे की बूंदाबांदी हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Humid level reaches 88%, rain will continue till September 15, there is a possibility of heavy rain on September 3 and 4


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EJaQsq

Post a Comment

0 Comments