Featured Posts

नीट परीक्षा आज, सभी तैयारी मुकम्मल; लुधियाना के 2566 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा, तीन सेंटर बने

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट(यूजी) की परीक्षा 13 सितंबर(रविवार) आज करवाई जा रही है। परीक्षा पेन और पेपर के ज़रिए कराई जा रही है। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा। जिसके लिए तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। ये परीक्षाएं लुधियाना, पटियाला, जालंधर, मोहाली, बठिंडा और अमृतसर में करवाई जाएंगी। लुधियाना में तीन सेंटर चुने गए हैं जिसमें 2566 केंडिडेट बैठेंगे। लुधियाना के एसजीएनडी कॉन्वेंट स्कूल अंडलू में 960 कैंडिडेट, अमृत इंडो कनेडियन एकेडमी में 646, गुरु नानक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोराहा नजदीक पोस्ट ऑफिस में 960 कैंडिडेट बैठेंगे।

इनका रखें ध्यान

  • उम्मीदवार 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें।
  • प्रवेश के लिए पहचान प्रमाण पत्र संग नीट 2020 एडमिट कार्ड दिखाना होगा।
  • परीक्षा केंद्रों में कोई अन्य सामान नहीं ले जा सकेंगे।
  • सिर्फ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने की मंजूरी।
  • फोटो लानी होगी(जो एप्लिकेशन फॉर्म में अपलोड की हो)
  • फोटो आईडी, हैंड सेनिटाइजर ले जा सकेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NEET exam today, all preparation completed; 2566 students of Ludhiana will give exams, three centers made


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32ugNmx

Post a Comment

0 Comments