Featured Posts

कपड़े की दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग

क्लाथ मर्चेन्ट्स एसोसिएशन गिद्दड़बाहा की बैठक एसोसिएशन के प्रधान भगवान दास आहूजा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सरकार से मांग की गई कि सरकार अन्य दुकानों की तरह कपड़े की दुकानों को खोलने की भी इजाजत दे। उन्होंने कहा कि कपड़ा व्यापारी प्रशासन और सरकार के आदेशों अनुसार 50 दिन से दुकानें बंद करके घर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रशासन ने शर्तों के आधार पर करियाना, मेडिकल, किताबों इत्यादि की दुकानों को खोलने की इजाजत दी है, उसी तरह कपड़े की दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी जाए।

एसोसिएशन ने मांग की कि व्यापारियों की मौजूदा आर्थिक हालत को देखते उन्हें सप्ताह में करीब तीॉन दिन दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए। वहीं दुकानदारों के बिजली के बिल माफ करने के अलावा हर तरह के टैक्सों से भी माफी दी जाए। इस मौके पर प्रधान भगवान दास आहूजा, चेयरमैन मदन लाल बांसल, शाम लाल सेठी, बलवंत राय छाबडा, अमित गाबा, प्रदीप बांसल और जगदीश अहूजा आदि भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demand to allow clothes shops to open


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yCafG7

Post a Comment

0 Comments