
कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा सीतो रोड स्थित मां सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 200 मरीजों की क्षमता वाला कोरोना केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है। तहसीलदार-कम-एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ ने बताया कि कोविड-19 आपदा से निपटने व संक्रमित मरीजों के इलाज व बेहतर देखभाल के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सीतो रोड स्थित मां सरस्वती काॅलेज ऑफ फार्मेसी में 200 मरीजों की क्षमता वाला अति आधुनिक सुविधाओं वाला कोरोना केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला उपायुक्त नवल राम और फाजिल्का के एसएमओ डाॅ. सुधीर पाठक सहित अन्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना केयर सेंटर का निरीक्षण किया। तहसीलदार-कम-एसडीएम बराड़ ने बताया कि बाहरी प्रदेशों से लौट रहे लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाकर विभिन्न जिलों के क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है ताकि पहले से सुरक्षित क्षेत्रों के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बाहरी प्रदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी पॉजिटिव मरीजों को सिविल अस्पताल जलालाबाद के आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में संभावित परेशानियों से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सीतो रोड पर स्थित मां सरस्वती काॅलेज ऑफ फार्मेसी में 200 मरीजों की क्षमता वाले कोरोना केयर सेंट की स्थापना की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Weq1js
0 Comments