Featured Posts

खास दुकान से किताबें खरीदने को अभिभावकों पर बनाया दबाव

जीरा के एंब्रोजियल पब्लिक स्कूल की ओर से अभिभावकों को सोशल मीडिया के जरिए एक निश्चित दुकान से किताबें खरीदने को मैसेज किए जा रहे हैं। डीईओ की ओर से की गई जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर डीईओ के बयान पर थाना सिटी जीरा पुलिस की ओर से स्कूल के प्रिंसिपल व बुक शॉप संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कुलविंद्र कौर ने बताया कि स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने वाट्सअप पर स्कूल की ओर से भेजे गए मैसेज दिखाए।

डीईओ ने कहा कि विद्यार्थियों ने उन्हें बताया कि स्कूल की ओर से उन्हें धमकियां भी दी गई कि अगर उक्त बुक सेलर से किताबें नहीं खरीदी तो उनका भविष्य खराब कर दिया जाएगा। अभिभावकों की शिकायत पर जीरा पुलिस को पत्र लिखकर एंब्रोजियल स्कूल प्रिंसिपल व बांसल बुक सेलर पर कार्रवाई की अनुशंसा की। स्कूल की ओर से अभिभावकों पर बांसल बुक स्टोर जीरा के संचालक चंद्र बांसल का कांटेक्ट नंबर भेजा गया। लिखा गया कि बुक्स के लिए पहले बुक सेलर से कांटेक्ट करें कि कब आएं उसके बाद किताबें लेने के लिए जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pressure placed on parents to buy books from special shop


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3abhUYP

Post a Comment

0 Comments