
टांडा पुलिस ने चौलान्ग के जसवीर सिंह काे सोशल मीडिया पर लाइव होकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार, डीजीपी पंजाब और हिंदू देवी देवताओंपर अभद्र शब्दावली इस्तेमाल करने पर देशद्राेह समेत कई धाराओंमें केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। थानामुखी इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि दारापुर बाईपास के पास गश्त के दाैरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति टांडा मार्केट में सोशल मीडिया पर लाइव होकर लोगों को भड़का रहा है और भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रहा है।
वहां पहुंचे ताे हिंदू-देवी देवताओं के प्रति भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रहा था। कोरोना वायरस के फैलाने के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा था। लोगों के लिए अपनी जान जाेखिम में डाल कर इलाज करने में जुटे डाॅक्टरों काे भी बुरा भला बोल रहा था। वह लोगों में देशद्राेह की भावनाएं भड़का रहा था।
धमकाया-पटियाला चले जाओनहीं ताे पटियाला जैसा हाल करूंगा
नाकाबंदी करके पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस से भी बुरा बर्ताव किया। यह कह कर धमकाया कि पटियाला में जो कुछ हुआ उनके साथ वह भी कर सकता है। पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 115, 124a, 153a, 505(2), 295, 188, 269, 270, 271, 506, एपिडेमिक डिसइस एक्ट 3, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 54, मामला दर्ज कर के अगली करवाई शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Kbif2R
0 Comments