Featured Posts

समारोह में गया था परिवार, घर में आग लगने से सरपंच की मां का दम घुटा

फिरोजपुर.घल्लखुर्द क्षेत्र के गांव भांगर में सरपंच के घर अचानक आग लगने से उनकी मां की धुएं से दम घुटने से मौत हो गई वहीं घर में नीचे के फ्लोर में रखा पूरा सामान भी जलकर राख हो गया । यह घटना तब घटी जब सरपंच बोहड़ सिंह अपने परिवार सहित जिले के ही एक गांव में समारोह में शामिल होने गए थे। घर में केवल उनकी माता थी जोकि घर में अकेली होने के चलते अंदर से घर के सभी दरवाजों को बंद कर कमरे में मौजूद थी। ऊपर से आप जागरूकता का अभाव देखिए, लोग 100 नंबर पर सूचना देने की बजाय दो घंटे तक 108 नंबर पर ही काॅल करते रहे। जब कोई सहायता नहीं मिली तो उन्होंने खुद ही अपने स्तर पर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी।


घटना सुबह करीब 9.30 बजे की है मगर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना 11.05 बजे गांव के छात्र ने फोन से दी। जब तक फायर ब्रिगेड गांव में पहुंची तब तक घर का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था व करीब 65 वर्षीय वृद्धा सुरजीत कौर की मौत हो चुकी थी। वहीं जब फायर कर्मियों की ओर से ग्रामीणों को घटना के बारे में जानकारी देने में देरी के बारे में जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड नंबर की जानकारी के अभाव में उन्होंने 100 नंबर की जगह 108 नंबर पर करीब 10 बजे सूचना दी थी मगर वहां से कोई सहायता नहीं मिली जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद पानी की बाल्टियों व अन्य तरीकों से आग पर काबू पाया मगर जब तक वह आग पर काबू पाते तब तक सामाना जलकर राख हो चुका था व अंदर वृद्ध माता की मौत हो चुकी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर में लगी आग के बाद का दृश्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35EimwN

Post a Comment

0 Comments