Featured Posts

बिना एसएमएस के चल रही कंबाइन की जब्त, 50 हजार रुपए लगाया जुर्माना, जिले में पराली को लेकर प्रशासन ने पहली बड़ी कार्रवाई की

जिले में पराली को लेकर पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) के बिना काम करने वाले कंबाइनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने कटाई मशीन जब्त करके 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।

यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के आदेश पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने को लेकर हुई है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कुलदीप सिंह ने कहा कि डीसी के आदेश का उल्लंघन करने पर काला बकरा इलाके में खेतों से कंबाइन मशीन को जब्त किया गया है।

इसमें सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम नहीं लगा था। उन्होंने कहा कि मशीन को जब्त करने के अलावा पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के रूप में 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया हैं। इसके लिए मशीन मालिक फतेहगढ़ साहिब जिले के सुखविंदर सिंह को पर्यावरण क्षतिपूर्ति जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

कार्रवाई चलती रहेगी
डीसी ने कहा कि कोरोनोवायरस के बीच यह जरूरी है कि पराली के जलने पर अंकुश लगाया जाया। यह वायु की गुणवत्ता को प्रदूषित कर स्थिति को खराब कर सकती है। इसके तहत ही यह कार्रवाई हुई है, जो आगे भी चलती रहेगी। डीसी ने बताया कि धान की फसल की कटाई मुख्य रूप से कंबाइन हार्वेस्टर का उपयोग करके की जाती है।

सुपर एसएमएस कंबाइन मशीन के बैकसाइड पर जुड़ा होता है, जो धान के पुआल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देता है। इससे खेतों में पराली जलने से बच जाती है। इस वजह से प्रशासन ने इस उपकरण को कंबाइन मशीन में लगाने के आदेश जारी किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Combine running without SMS seized, fined 50 thousand rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GHv333

Post a Comment

0 Comments