
कर्फ्यू के दौरान दिहाड़ीदार मजदूरों व स्लम एरिया के लोगों को सरकार और विभिन्न एनजीओ सहायता दे रही है लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली। वहीं, कुछ मध्यमवर्गीय परिवार ऐसे भी हैं जो इस मुश्किल घड़ी में अपना समाजसेवा का धर्म भी निभा रहे हैं। वीरवार को एक मध्यम वर्गीय परिवार ने अपनी तरफ से एकांतवास में रह रहे लोगों को फल वितरित किए।
डॉक्टर पन्ना लाल गुप्ता के परिवार ने लायंस क्लब फाजिल्का विशाल के माध्यम से अग्रवाल आश्रम और राधा स्वामी सत्संग डेरा नंबर 4 फाजिल्का में कवरेंटाइन किए करीब दो सौ लोगों को केले बांटकर सेवा की। इस मौके पर गुप्ता परिवार के संगीत गुप्ता, लायंस क्लब फाजिल्का विशाल के प्रधान लायन ओपी सचदेवा, लायन डॉ. मनोज नारंग, समाजसेवी गौरव नारंग, चरणजीत सेतिया, पटवारी सूरज कंबोज, सुपरवाइजर सतीश कुमार, बीएलओ गुरदेव सिंह, असिस्टेंट जगमीत सिंह मौजूद थे।
वहीं, जलालाबाद के लाला जगत नारायण एजुकेशन कॉलेज के चेयरमैन अशोक अनेजा ने अपने साथियों सहित काॅलेज में एकांतवास में रह रहे 20 लोगों का हाल जाना और उनको फ्रूट व अन्य वस्तुएं भेंट की। अशोक अनेजा ने कहा कि हमें सभी को इस आपदा में लोगों के सेहतयाब होने की कामना करनी चाहिए ताकि परमात्मा सभी को ठीक करके उन्हें अपने घर पर एक अच्छा जीवन व्यतीत करने का समय प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमें सभी को इन लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।
चेयरमैन अशोक अनेजा ने कहा कि उनके जिम्मे जो भी सेवा कार्य लगेगा, वह उसे मन से उसे पूर्ण करेंगे। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष टिकन परुथी, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि कुक्कड़ और अधिकारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b8HCxu
0 Comments