Featured Posts

तिहाड़ जेल में निर्भया के गुनहगार विनय शर्मा ने खुद को किया चोटिल, दीवार पर सिर पटका

नई दिल्ली.निर्भया के गुनहगार विनय शर्मा ने तिहाड़ जेल के कड़ी सुरक्षा वाले सेल में दीवार पर सिर पटककर खुद को घायल करने की कोशिश की। उसकी हरकत काे देखकर वहां पहुंचे सुरक्षाकर्मियाें ने उसे गंभीर रूप से घायल होने से बचा लिया। घटना के बाद चाराें गुनहगाराें की सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। सूत्राें के अनुसार घटना शनिवार की है। बुधवार काे मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद जेल के अस्पताल से डाॅक्टर काे उसके सेल में ही बुलाया गया। डाॅक्टर ने उसके सिर पर पट्टी की। विनय पहले भी जेल में अात्महत्या की काेशिश कर चुका है।

विनय को मामूली चोट आई

तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि उसे मामूली चोट लगी थी। अगर जरूरत पड़ी तो विनय के सेल के अंदर भी सुरक्षाकर्मी काे तैनात किया जा सकता है। हर दोषी की सुरक्षा पर फिलहाल दो-दो कर्मी तैनात हैं। काेर्ट ने चाराें गुनहगाराें- विनय, मुकेश, अक्षय अाैर पवन गुप्ता काे 3 मार्च को फांसी देने की तारीख तय की है। बता दें कि विनय कुमार शर्मा की राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है। कोर्ट ने कहा था कि सारी फाइलें देखकर ही विचार किया गया और उसकी दलीलें खारिज की जाती हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
निर्भया मामले में दोषी विनय शर्मा- फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar /delhi/delhi-ncr/news/delhi-nirbhayas-criminal-vinay-sharma-injured-himself-in-tihar-jail-126792277.html

Post a Comment

0 Comments