
ममदोट.बाॅर्डर पर सीआईए व बीएसएफ के जवानों ने सर्च अभियान चलाकर दो जगहों से 2 किलो 895 ग्राम हेरोइन पकड़ी। सीआईए के एएसआई मंगल सिंह को एक मुखबिर ने सूचना दी कि बीएसएफ की चेक पोस्ट डीआरडिनाथ के क्षेत्र में पाक तस्कर हेरोइन की खेप भेजने की कोशिश कर रहे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों ने 124 बटालियन के अधीन आती चेक पोस्ट में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कंटीली तार के पार एक खेत में दबाकर रखी हुई कोल्डड्रिंक की बोतल हेरोइन मिली। जिसका वजन 1 किलो 895 ग्राम पाया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलादर्ज किया गया है।
वहीं दूसरे मामले में 136 बटालियन के जवानों ने चेक पोस्ट न्यू मुहमदी वाला के एरिया से एक किलो हेरोइन बरामद की है। सुरक्षाबल केअधिकारियों ने बताया कि जब जवान रात में कंटीली तार पर गश्त कर रहे थे तो कुछ फेंके जाने की आवाज़ सुनाई दी। इसके बाद सर्च अभियान चलाया तोजुराब में एक पैकेट हेरोइन मिली। जवानों ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि हेरोइन की इस तस्करी में किस भारतीय तस्कर का हाथ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37RcAcv
0 Comments