
चंडीगढ़.विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 20 फरवरी सुबह 11 बजे से शुरू होगा और 28 फरवरी तक चलेगा। इसके हंगामेदार होने के पूरे-पूरे आसार हैं। इस दौरान सरकार 25 फरवरी को 2020-21 का बजट पेश करेगी। जिसमें दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि देने के बाद दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल और फिर ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर बहस होगी। इसके साथ ही बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट और कुछ प्रस्ताव भी सदन पटल पर रखे जाएंगे।
इसके बाद 21, 22 और 23 फरवरी को अवकाश रहेगा और 24 फरवरी को सत्र का आगाज सुबह 11 बजे होगा, जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी। 25 फरवरी को सुबह 10 बजे भारत के कंप्ट्रोलर एंड आडिटर जनरल की रिपोर्ट (सिविल और वाणिज्यक) पेश करने के अलावा 2018-19 के लिए पंजाब सरकार के वित्तीय लेखे और 2018-19 के लिए एप्रोप्रिएशन खाते की रिपोर्ट सदन पटल पर रखी जाएगी।
26 को बजट अनुमानों पर बहस होगी
2019-20 के लिए ग्रांटों संबंधी अनुपूरक मांगे, 2019-20 की ग्रांटों के लिए एप्रोप्रिएशन बिल पेश किए जाएंगे। इसके बाद वित्त मंत्री 2020-21 के लिए बजट अनुमान पेश करेंगे। 26 फरवरी को सुबह 10 बजे 2020-21 के बजट अनुमानों पर बहस शुरू होगी जो उस दिन का सदन स्थगित होने तक जारी रहेगी। 27 फरवरी को सदन में सुबह 10 बजे गैर सरकारी कामकाज होगा जबकि 28 फरवरी को वर्ष 2020-21 के बजट अनुमानों के संबंध में ग्रांटों के मांगों पर बहस और वोटिंग होगी। इस दिन सदन की कामकाज सम्पन्न होने के बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगा।
सूबे में गैंगस्टरों का बोलबाला : शिअद
शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने बुधवार को स्पीकर से मिलकर बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की, ताकि पंजाब के सभी मुद्दों पर चर्चा हो सके। शिअद के विधायक दल के नेता शरनजीत ढिल्लों ने दावा किया कि सूबे में गैंगस्टरों का बोलबाला है,
विधायकों को मिले बिल की काॅपी
आप के विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र मांग रखी कि जो सरकारी बिल हैं, उन्हें सदन में पेश किए जाने से पहले, उनकी एक एक कॉपी विधायकों को दी जानी चाहिए ताकि वे उन्हें अच्छे से समझ सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38JlmtI
0 Comments